मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौक के समीप मंगलवार की शाम स्कूटी सवार झपटमारों ने एक शिक्षिका का पर्स झपट लिया। शिक्षिका रूबी कुमारी बांद्रा प्रखंड स्थित स्कूल से घर लौट रही थी। उसने थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जब वह बखरी में ऑटो से उतरने लगी तो स्कूटी सवार दो युवक पास आकर रुके और उसने पर्स झपट लिए। जब तक कुछ समझ पाते दोनों फरार हो गये। झपटमार कांवरिये के ड्रेस में थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...