बेगुसराय, मार्च 3 -- बखरी। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा। पेशकार गौतम भारद्वाज ने बताया कि बखरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 10 बजे दिन से पक्षकारों के आने तक लोक अदालत के माध्यम से जमानतीय अपराधिक वाद को समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिकों को इसमें सहयोग करने का अनुरोध किया है। साथ ही पक्षकारों से भी इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है। वहीं पेशकार वीरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लोक अदालत में पक्षकारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए संबंधित पक्षकार बढ़ चढ़ कर इस मौके का लाभ उठाकर केस को समाप्त करवायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...