बेगुसराय, जून 11 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के अम्बेदकर चौक का सौंदर्यीकरण की प्रकिया अंतिम चरण में है। इस कार्य के तहत मंगलवार को अम्बेदकर चौक पर 47 फीट ऊंचे वॉच टावर के निर्माण के लिए लेआउट तैयार कर लिया गया। मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने बताया कि इस वॉच टावर के नीचे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आर्किटेक्ट संगम कुमार की देखरेख में नगर परिषद के जेई दिलीप कुमार के सहयोग से लेआउट का काम पूरा कर लिया गया है। मुख्य पार्षद ने बताया कि सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को भी जल्द हटाया जाएगा। दुर्गा पूजा से पहले वॉच टावर का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद सड़कों के चौड़ीकरण एवं आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र यादव, मुख...