बेगुसराय, मई 26 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में लोक शिकायत निवारण अधिकारी दीपक कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने की। एसडीओ ने दीपक कुमार की निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और पारदर्शिता के साथ किए गए कार्यों की सराहना की। उनका स्थानांतरण जयनगर अनुमंडल अधिकारी के रूप में हुआ है। विदाई के अवसर पर उन्हें मिथिला रीति-रिवाज के अनुसार पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल निर्वाचन अधिकारी अमित आनंद, बीपीआरओ कुमार सानू, सीओ राकेश कुमार चौधरी, गढ़पुरा बीपीआरओ, प्रखंड कृषि अधिकारी ओमप्रकाश यादव समेत लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...