बेगुसराय, जून 13 -- बखरी, निज संवाददाता। विकास की दौड़ में कभी पीछे छूट चुके बखरी में आज एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। जिले के सभी आलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पहली बार किसी अनुमंडल क्षेत्र में एक साथ बैठकर 18 प्रखंडों के विकास की रूपरेखा तय करेंगे। 1972 में बेगूसराय जिला बनने के बाद यह पहला मौका है जब जिला मुख्यालय से बाहर, बखरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हो रही है। यह महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद स्थित सम्राट अशोक भवन में पूर्वाह्न 10:30 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री तथा बेगूसराय के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी करेंगे। भाजपा के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य ने बताया कि बैठक के उपरांत अपराह्न 3:30 बजे दधीचि देहदान समिति की प्रमंडल स्तरीय बैठक होगी, जिसमें मंत्री संजय सरावगी के...