बेगुसराय, जुलाई 26 -- बखरी। प्रखंड क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण और यूडीआईडी कार्ड के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 30 जुलाई को विशेष शिविर लगाया जाएगा। डीईओ के पत्र के आलोक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शिविर में पीएचसी प्रभारी एवं फिजिशियन डॉ. दीपक सिंह तथा ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. पुष्कर दिव्यांग बच्चों की जांच करेंगे। पूर्व में प्रखंडवार जिन अभ्यर्थियों की सूची यूडीआईडी कार्ड के लिए लंबित थी, उन्हें पूर्व सूचना देकर जांच के लिए शिविर में बुलाने का निर्देश दिया गया है ताकि उनकी जांच सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त दृष्टिबाधित दिव्यांगों की जांच प्रत्येक शनिवार तथा श्रवण बाधित दिव्यांगों की जांच प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को सदर अस्पताल बेगूसराय में कराने की व्यवस्था सुनि...