बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बखरी, निज संवाददाता। जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत बखरी में रविवार को की गई। इस अवसर पर अम्बेडकर चौक के समीप एक निजी परिसर में नगर जदयू अध्यक्ष कुमारी संगीता राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। चेरियाबरियारपुर विधायक अभिषेक आनंद ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधायक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी को प्रत्येक बूथ तक पहुंच बनानी होगी। मोहिउद्दीनगर प्रभारी जवाहर राय ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना आवश्यक है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पिछले अभियान की तुलना में अधिक सदस्य बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर प्रवक्ता...