बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- बखरी,निज संवाददाता। मुख्य बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीओ सन्नी कुमार सौरव द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। एसडीओ ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन यातायात समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे आम नागरिकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में अव्यवस्थित ढंग से किए गए अतिक्रमण यातायात बाधित होने का मुख्य कारण बने हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए एसडीओ ने नगर परिषद को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस निर्गत कर निर्धारित समयसीमा के भीतर अतिक्रमण खाली कराने की तैयारी सुनिश्चित करें। साथ ही...