बेगुसराय, मई 27 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी-बहादुरपुर बाईपास सड़क के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यहां करीब 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। खगड़िया और बेगूसराय जिले को आपस में जोड़ने के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र के लिए यह सड़क बाईपास का काम करेगी। इसके लिए सहायक अभियंता पथ प्रमंडल मंझौल द्वारा रैयतों को जानकारी दी जा रही है। जिले के बखरी अंचल के लौछे और बखरी मौजा तथा खगड़िया जिले के अलौली अंचल के सोनिहार तथा बहादुरपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए भूमि को चिह्नित किया गया है। अधिग्रहित किये जाने वाले खेसरा की जानकारी रैयतों को दी जा रही है। अधिकारियों ने संबंधित खेसरा के रैयतों से अपनी भूमि के संबंधित कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा है ताकि बाईपास सड़क निर्माण में तेजी लायी जा सके...