बेगुसराय, जुलाई 17 -- बखरी, निज संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बखरी विधानसभा सभा स्तरीय घेरा डालो डेरा डालो गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। चन्द्रभूषण चौधरी एवं रामकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता मे इस धरना में भाकपा के जिला मंत्री व पूर्व विधायक कामरेड अवधेश कुमार राय ने कहा कि बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान को एक साजिश के तहत बदनाम किया गया है, लेकिन सच्चाई जल्दी ही सामने आ गयी। वहीं बेगूसराय पुलिस को कल रात यह बात समझ आयी तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बखरी विधायक का वह अश्लील वीडियो नहीं था। उन्होंने मतदाता पुनिरीक्षण के सवाल पर कहा कि अब बखरी के लोगों को बताना होगा कि आप यहां के वासी हैं कि नहीं। चुनाव आयुक्त संविधान को दर किनार कर मतदाता का गहन पुनिरीक्षण शुरू किया है। खगड़िया सदर के विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि बेगूसराय म...