बेगुसराय, जुलाई 3 -- बेगूसराय। बखरी थाना के उजान बाबा स्थान के समीप एक किसान की हत्या करने के आरोपित टुनटुन सदा उर्फ लफुआ को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर से फरार हो गया। थाना परिसर से हत्यारोपित के फरार होने की खबर मिलते ही हंगामा शुरू हो गया। पुलिस काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपित को दोबारा पकड़कर थाना ले आयी। दोबारा पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित टुनटुन सदा बखरी थाना के सुग्गा निवासी भुट्टु सदा का पुत्र है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित टुनटुन सदा ने पुलिस के समक्ष पूर्व के विवाद के प्रतिशोध में इन्द्रदेव राय की हत्या करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...