बेगुसराय, जून 26 -- बखरी। भाकपा का 29वां अंचल सम्मेलन 27 जून को सिमरी गांव में होगा। यह सम्मेलन पार्टी के समर्पित दिवंगत नेता ब्रह्मदेव तांती नगर सिमरी के नाम पर समर्पित होगा। यह जानकारी देते हुए भाकपा अंचल के सहायक मंत्री जितेन्द्र जीतू ने बताया कि भाकपा के संविधान के अनुसार हर तीन वर्षों पर शाखा, अंचल, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन किया जाता है। इसी क्रम में बखरी अंचल के अधीन सभी शाखा सम्मेलनों के बाद अब अंचल स्तरीय सम्मेलन 27 जून को सिमरी में किया जा रहा है। सिमरी महावीर स्थान पर खुला अधिवेशन किया जाएगा। इसमें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, भाकपा जिलामंत्री अवधेश राय, विधायक सूर्यकांत पासवान सहित अन्य शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...