मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- सरैया। थाना क्षेत्र के बखरा ब्रह्मपुरा गांव में रविवार की शाम सोनू पासवान की पत्नी अनिशा (22) का पंखे से लटका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वैशाली जिले के लालगंज थाने के भगवानपुर पकड़ी निवासी अनिशा के पिता अजय पासवान ने ससुरालवाले पर पुत्री का हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले लखन पासवान के पुत्र सोनू से पुत्री की शादी हुई थी। शादी के बाद से दहेज के लिए ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। दामाद और समधी बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। थानेदार सुभाष मुखिया ने छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...