रांची, सितम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। सिलादोन पंचायत अंतर्गत रेमता फुटबॉल मैदान में युवा फुटबॉल खेल समिति, रेमता के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ विधायक रामसूर्या मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, एकता और नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करता है। ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। फुटबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में बिरसा क्लब बखड़ी निजिकेल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब जीता और Rs.1,65,000 की पुरस्कार राशि अपने नाम की। देसी बॉयज़ की टीम उपविजेता रहे, जबकि द...