गिरडीह, जनवरी 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह गांव में एक बक्सा में रखा हुआ अजगर सांप मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर गांव एवं आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। बक्सा से अजगर निकलने का मामला देवरी प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में बताया कि इसी गांव की एक महिला मंगलवार को चकाई चौक के पास ऑटो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रही थी। महिला अपने गांव के पास पहुंची तो ऑटो के चालक ने महिला के सामान के साथ एक बक्सा को भी उतार दिया। अपने सामान के साथ वह उक्त बक्से को लेकर घर पहुंच गई। महिला ने जब बक्सा को खोला तो उसमें अजगर सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। आनन फानन में उसने उक्त सांप रखे हुए बक्से को गांव के किनारे में अवस्थित तालाब के पास ले जाकर रख दिया। बाद में ग्रामीणों द्वारा व...