मधुबनी, मार्च 1 -- बाबूबरही। बेला बक्साही गांव के पवित्र सदाई की पत्नी मुसनि देवी, रामाशीष सदाई की पत्नी परमेशरी देवी, स्व. शिवजी सदाई की विधवा मसोमात भुलकुन, राजेश सदाई की पत्नी सीता देवी, लालबिहारी सदाई आदि महादलित परिवार के लोग बीडीओ ऑफिस पहुंचे। जहां ये लोग बीडीओ राधारमण मुरारी से आवास, पेंशन, रोजगार आदि सरकारी योजनाओं से जोड़ने की मांग करने लगे। उन लोगों ने अपने वार्ड सदस्य तक को नहीं देखा और ना ही टोला सेवक को। विकास मित्र यदि उनलोगों को मिलते तो उनसे सब जवाब मांगते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...