गया, अप्रैल 21 -- गया के गांधी मैदान स्टेडियम में आयोजित अंतरजिला फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बक्सर का मुकाबला जहानाबाद के साथ हुआ। बक्सर की टीम ने मैच को 7-0 गोल से जीत कर तीन अंक प्राप्त किया। मैच के शुरुआत से ही बक्सर के खिलाड़ी जहानाबाद के गोल पोस्ट पर लगातार आक्रमण करते रहे। परिणाम स्वरूप मैच के दसवें मिनट में खिलाड़ी जग्गू कुमार, राकेश रंजन, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार और धर्मदेव कुमार ने अपनी टीम के लिए गोल बनाया। मध्यांतर के पूर्व बक्सर ने पांच शून्य की मजबूत स्थिति कर ली और उसके बाद दूसरे हाफ खेल में जहानाबाद के खिलाड़ियों ने संघर्ष करते हुए खेलते रहे। लेकिन, जहानाबाद के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके। मैन ऑफ द मैच बक्सर के राकेश रंजन को दिया गया। निर्णायक मुकेश राय, रोशन कुमार गुप्ता, परवेज आलम और दिनेश कुमार थे। मंगलवार को इस प्र...