बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी में बक्सर जिले के राजपुर थाने के उत्तमपुर गांव निवासी चालक बृजबिहारी पाल (45) को अपराधियों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में गोली मार दी। घटना शुक्रवार की रात नौ बजे की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जख्मी चालक का इलाज जीएमसीएच में हो रहा है। मामले में उसकी शिकायत पर मनुआपुल के खैरटिया निवासी सत्येन्द्र पांडेय समेत छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना में शामिल चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। घटना में शामिल सत्येन्द्र पांडेय का पुराना अपराधिक इतिहा...