इटावा औरैया, अगस्त 22 -- इटावा। बकेवर लखना भरथना चकरनगर मार्ग की चौड़ीकरण का रुका हुआ काम फिर शुरू हो गया है। पहले वन विभाग की तरफ से आए अनुमति न होने के कारण वन विभाग ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। बकेवर से लखना चकरनगर मार्ग का भरथना से लेकर सिन्डोस तक करीब 38 किमी लंबा मार्ग डेढ़ मीटर चौड़ा हो रहा हैं।शाषन से पहले भरथना से टकरूपुर यमुना पुल तक बीस किमी के लिये स्वीकृत देकर करीब 15 करोड़ की रकम भेज दी थी। पीडब्ल्यूडी सीडी थ्री यूनिट इसका निर्माण करा रहा था। करीब तीन माह पहले ठेकेदार ने सड़क के दोनों साइडों पर 75 -75 सेमी तक मार्ग को चौड़ा करने के लिए जेसीबी से खोद कर डाल दी थीं। मोटी गिट्टी का भराव कराने लगे थे। भरथना लखना चकरनगर मार्ग का वनविभाग के संरक्षित क्षेत्र के तहत भी कुछ हिस्सा आता हैं। सड़क के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने बिना व...