मोतिहारी, सितम्बर 10 -- मोतिहारी, हिसं। जिले में किसानों की आय वृद्धि के लिए मशरूम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इसकी कवायद जिला उद्यान विभाग ने शुरू की है। जिले में कम जगह में घर बैठे किसान मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे। इसके तहत जिले में तीन प्रकार के मशरूम का उत्पादन होगा। इसमें बकेट मशरूम, बटन मशरूम व पैडी ओएस्टर मशरूम शामिल है। मशरूम उत्पादन की योजना पर किसानों को कुल लागत पर 90 प्रतिशत अनुदान का लाभ मिलेगा। 1500 बकेट मशरूम किट का होगा वितरण: जिले में पहली बार बकेट मशरूम का उत्पादन होगा। किसानों के बीच 1500 बकेट मशरूम किट वितरण का लक्ष्य है। एक किसान को कम से कम 2 व अधिकतम 10 बकेट मशरूम किट मिलेगा। प्रति बकेट मशरूम किट के लिए कुल लागत 300 रुपए निर्धारित है। इसपर 90 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। पैडी ओएस्टर मशरूम किट का होगा वितरण: जिले में 12 हजार...