सहारनपुर, जून 10 -- नागल। मंगलवार को राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ उमाही में एक किसान द्वारा बैंक ऋण का साढ़े 27 लाख रुपये जमा न करने पर गांव में मुनादी के बाद कृषि भूमि सहित गांव में कई स्थानों पर किसान की अचल संपत्ति की नीलामी संबंधित पोस्टर चस्पा किए। मंगलवार को उमाही पहुंची राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर मुनादी कराते हुए किसान इस्माइल पुत्र अजीज के खेत व मकान सहित गांव की गलियों में नोटिस चस्पा किए। नोटिस में कहा कि बैंक ऋण का 27 लाख 60 हजार रुपया जमा न करने पर इसकी अचल संपत्ति को नीलाम किया जाना है। उप जिलाधिकारी सहारनपुर सुबोध कुमार के आदेश से चस्पा किए गए नोटिस में बताया गया है कि नीलामी 16 जून को तहसील मुख्यालय न्यायालय सहारनपुर में होगी। जिसमें भूमि लेने के इच्छुक बोली लगा सकते हैं। नोटिस चस्पा होने के बाद इस्माइल के परिजन कार्रवाई प...