रुडकी, फरवरी 14 -- भगवानपुर, संवाददाता। प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को बकायादारों के घर छापेमारी करते हुए 75 हजार रुपये की राजस्व वसूली की। इसके साथ ही एक बड़े बकायादार को हिरासत में भी लिया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र के गांव नागल प्लुनी, सिकरौढा, खेडीशिकोहपुर बकायदाओं के घरो पर छापेमारी कर 75 हजार रुपये की राजस्व वसूली की। इसके साथ ही गांव के एक बड़े बकायादार को भी हिरासत में लिया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एक बड़े बकायेदार को हिरासत में लिया गया है। साथ ही 75 हजार की वसूली भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...