प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- कुंडा। बिजली विभाग के मेगा शिविर के चौथे दिन सोमवार को अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार मौर्या के निर्देशन में विभागीय कर्मियों ने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। शिविर में बिल संबंधी 87 शिकायतें मिलीं। इसमें से तीन को मौके पर निस्तारित किया। खराब मीटर की 10 शिकायतें आईं, जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया। नए संयोजन के दो और भार वृद्धि के दो प्रकरण आए। शिविर में 92 उपभोक्ताओं से 4.51 लाख रुपये के बकाये की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...