नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना का लाभ देने के लिए नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। साथ ही, गांवों में शिविर भी लगाए जा रहे हैं। जिले में विद्युत निगम ने करीब 85 हजार से अधिक उपभोक्ता चिह्नित किए हैं। इसमें बकायेदारों के साथ ही बिजली चोरी के प्रकरण में संलिप्त उपभोक्ता भी शामिल है। इसके साथ ही 11 हजार ऐसे भी बकायेदार उपभोक्त है, जिन्होंने एक बार भी बिल जमा नहीं किया है। इन बकायेदारों पर विद्युत निगम का करीब 100 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इसमें 80 प्रतिशत से अधिक बकायेदार उपभोक्ता देहात क्षेत्रों के हैं। एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण एक दिसंबर शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान पंजीकरण कराने के 30 दिन में पूरे भुगतान पर सरचार्ज के साथ बकाया बिल ...