पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अलग अलग योजनाओं के अंतर्गत लोगों को ब्याजमुक्त ऋण दिलाए जाने के बाद अब तक कुछ लोगों ने अदायगी नहीं की है। ऐसे लोगों को अदायगी देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना एक जनवरी से 31 मार्च तक लागू की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन विश्वनोई ने बताया कि उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को इस कार्यालय द्वारा ब्याजयुक्त ऋण दिलाए जाने के बाद अधिकांश बकायेदारों ने ऋण की अदायगी नहीं की है। ऋण अवधि पूरी होने के कारण मूलधन पर दंड ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज की गणना उपरान्त कुल बकाया धनराशि बहुत अधिक हो गयी है। लाभार्थी हित के दृष्टिगत वर्तमान सरकार द्वारा अवषेष ऋण में दण्ड ब्याज व चक्रवृद्धि ब्याज ...