जौनपुर, नवम्बर 8 -- गौराबादशाहपुर। कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध चोरसंड के पूर्वी दलित बस्ती में शनिवार को पहुंची विद्युत विभाग की टीम से हड़कंप मच गया। टीम ने बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। बस्ती वालों का कहना है कि विभाग ने मनमाने ढंग से बिजली काटने का काम किया है। एसडीओ धीरेंद्र सिंह और जेई नितिन निगम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छह बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। इस पर बस्ती वालों ने हंगामा किया। बस्ती निवासी बुझारत, चौथी, मुन्नाराम, जिलेदार, शमशेर, अमन का कहना है कि विभाग मनमानी कर रहा है। इस संबंध में एसडीओ धीरेंद्र सिंह का कहना है कनेक्शन उन्हीं का काटा गया है जो कई सालों से बिल नहीं जमा कर रहे थे। बाइक से गिरकर युवक घायल डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के रामदेवपुर गांव के सामने पोखरा गांव निवासी 22 वर्षीय रघुवीर पुत्र बीरबल शन...