दरभंगा, फरवरी 11 -- लहेरियासराय। आगामी आठ मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों के निपटारे के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने सोमवार को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैंक ऋण बकायादारों का चयन कर सूची तैयार करें। ऋण वसूली अभिकर्ताओं के जरिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलायें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि चयनित बकायादारों की सूची अविलंब जमा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...