लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन द्वारा लागू की गई ओटीएस का लाभ कई उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। उन उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिन्होंने मार्च 2025 के बाद अपने बिल का आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) किया था। इससे सरोजनीनगर, राजाजीपुरम सहित कई इलाकों के सैकड़ों बकायेदार बिजली उपकेंद्रों और हेल्प डेस्क के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि विभाग ने स्पष्ट किया था कि जिन उपभोक्ताओं ने मार्च 2025 के बाद भी अपने खाते में कुछ धनराशि जमा की है, उन्हें भी ओटीएस योजना का पात्र माना जाएगा। सरोजनीनगर निवासी महेश कुमार ने (खाता संख्या 1952220100) ने जनवरी 2025 में अपने खाते में 10 हजार जमा किए, लेकिन ओटीएस का लाभ नहीं मिल रहा। राजाजीपुरम निवास...