जौनपुर, फरवरी 3 -- बदलापुर। विकास खण्ड के 95 ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिक अंश का दो माह से भुगतान न होने से पंचायतों का विकास कार्य जहां बाधित है वहीं मनरेगा मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।शासन द्वारा 29 नवम्बर से मनरेगा मजदूरों का श्रमिक अंश का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते गावों में विकास कार्य ठप हो गया है। मजदूर अपनी मजदूरी को लेकर प्रधान तथा विकास खण्ड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं तो कार्यदायी संस्थाओं के संचालक भी भुगतान न होने से हलाकान हैं। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि शासन से धन जारी होते ही स्वत: मजदूरों के खाते में मजदूरी का पैसा पहुंच जायेगा। अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार जफराबाद। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के पास पुलिस ने एक बदमाश को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लि...