भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर। जिला शिक्षा कार्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग से रिटायर हुए शिक्षक व कर्मचारियों के बकाया सेवांत लाभ व वेतन, अंतर वेतन समेत पेंशन में हो रही समस्या के समाधान के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 45 से अधिक रिटायर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कागजात जमा किए। कैंप की अध्यक्षता कर रहे डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्यादातर मामले काफी पुराने थे, जो अंतर वेतन भुगतान से जुड़े हुए थे। सभी आवेदनों के आधार पर बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेवानिवृत कर्मियों व शिक्षकों को कहा गया है कि जल्द से जल्द सभी मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...