भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सबौर कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए लेखापाल सुधांशु शेखर झा को सेवानिवृत्त होने के पांच साल बाद भी सेवांत लाभ का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर उन्होंने कुलपति प्रो. जवाहर लाल को आवेदन देकर आग्रह किया है कि बकाया भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए। उन्होंने सोमवार को कुलपति कार्यालय में आवेदन भी दिया है। सेवानिवृत्त कर्मी ने बताया कि उनके मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 जनवरी 2025 को आदेश जारी किया गया है। जिसमें बकाया भुगतान की बात है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे हृदय रोग से पीड़ित हैं, जबकि पत्नी भी बीमार हैं। आर्थिक कठिनाइयों के कारण वे अवसाद से गुजर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...