फतेहपुर, जनवरी 24 -- बहुआ। ओटीएस कैंप के दौरान बकाएदारों की लाइन काटने पर ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित हो उठी। विद्युत टीम पर पथराव करते हुए गांव से खदेड़ दिया। यहां तक की काटी गई केबिल तक विभाग की गाड़ी से उतारते हुए लाइन जोड़ने की धमकी दी। भीड़ के बीच से टीम जैसे तैसे बचाव कर निकली और पुलिस को लिखित तहरीर दी है। ललौली थाना क्षेत्र के दसौली गांव में ओटीएस योजना के तहत बिजली विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया। शतप्रतिशत ब्याज का लाभ दिलाने के लिए टीम गांव के अंदर बकाएदारों के मीटर की रीडिंग और बिल की जांच की जा रही थी। साथ ही लंबे समय से बकाएदारों की लाइन काटी जा रही थी। गांव के ही एक का दस व दूसरे का 17 हजार बकाया होने पर घर पहुंच गए। जहां पर बिल जमा करने की बात पर इंकार कर दिया। इसके बाद टीम ने जैसे ही लाइन काटी वैसे ही गांव में आक्रोश फैल गय...