भभुआ, नवम्बर 19 -- (पेज चार) भभुआ। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं शिक्षा ऋण योजना की बकाया राशि वसूल करने के लिए 24 से 29 नवंबर तक शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर समाहरणालय स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग परिसर में लगाया जाएगा। विभाग ने ऋण वसूली में तेजी लाने का निर्णय लिया है। बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है। बकाया राशि जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण स्वीकर नहीं किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लाई तेजी भगवानपुर। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। भगवानपुर प्रखंड के दक्षिणी जंगली इलाके के किसानों के खेतों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी निकालकर उसकी ढुलाई की जा रही है। इससे क्षेत्रीय वाहन चालकों को भी रोजगार उपलब्ध हो...