कौशाम्बी, फरवरी 15 -- संदीपन घाट थाने के उजिहनी खालसा गांव निवासी मोहम्मद कासिफ ने बताया कि पूरामुफ्ती थाने के अहमदपुर असरौली गांव निवासी दो भाई ने काफी समय पहले उससे पचासी हजार रुपया उधार लिया था। समय सीमा पूरा होने के बाद कासिफ उनसे अपना रुपया मांगने लगा तो वह आनाकानी करने लगे। गुरुवार को फोन पर दोनों ने रुपया देने से इंकार करते हुए गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारने की धमकी दी। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने जाकर आरोपी भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...