हाजीपुर, फरवरी 21 -- जंदाहा। संवाद सूत्र महिसौर थाना के हर प्रसाद गांव में सूखा आम का पेड़ उधार खरीदने के बाद रुपया की मांग करने पर विभिन्न प्रकार की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में हर प्रसाद निवासी हरे कृष्ण ईश्वर ने महिसौर थाना के चकसाहवली निवासी बैद्यनाथ पासवान एवं जंदाहा थाना के अरनिया निवासी राजकुमार महतो के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हरे कृष्ण ईश्वर ने दोनों आरोपी से अपना सूखा आम का पेड़ 40 हजार में बेचा था। दोनों आरोपी द्वारा एक महीने में पैसा देने की बात कह कर पेड़ काट लिया गया। समय पूरा होने पर बार-बार बकाया पैसा देने की मांग करने पर भी पैसा नहीं दिया गया। रुपए की मांग बराबर करने पर दोनों आरोपी आक्रोशित होकर घर पर आकर पैसा नहीं देने की बात करते ज्यादा त...