जहानाबाद, फरवरी 26 -- अरवल जिले में 2994 निलाम पत्र वाद लंबित 75 करोड़ 59 लाख 60 हजार लंबित राशि की शीघ्र वसूली सुनिश्चित करें अरवल, निज प्रतिनिधि मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा अरवल के निलाम पत्र वाद की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अरवल जिले में कुल निलाम पत्र वाद की सुनवाई हेतु 35 पदाधिकारियों को शक्ति प्रदत की गई है। अरवल जिले में कुल लंबित निलाम पत्र वाद 2994 है, जिसकी कुल राशि लगभग 75 करोड़ 59 लाख 60 हजार है। आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधियाची विभाग का लंबित राशि शीघ्र वसूली करना सुनिश्चित करें। कुल 366 लोगों पर बॉडी वारंट निर्गत किया गया है। राशि नहीं देने पर इन सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा सकता है। अतः इन सभी देनदारों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि शीघ्र अधियाची विभाग...