सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के मुगल माजरा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी नरगिस ने पुलिस को बताया कि उनके पति शहजाद का गांव के ही अहकाम पर 42 हजार रुपये बकाया है। 13 दिसंबर को नरगिस अपने पति, ससुर शहीद और सास सम्यरा के साथ रुपये वापस मांगने अहकाम के घर पहुंची थी। आरोप है कि वहां मौजूद अहकाम, उसके भाई अहतमाम और अहतेशाम के अलावा हसीब, इजहार और एजाज ने गाली-गलौज करते हुए परिवार के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता के अनुसार शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया ...