बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता बदौसा थानाक्षेत्र के कुल्लूखेड़ा निवासी कमल निषाद के मुताबिक, गांव के पारिवारिक शिवबदन का ठेका लेता है। मुझे व पत्नी को पंजाब ईंटा पथाई के लिए ले गया। वहां हम दोनों ने ईंटा पथाई किया। दोनों लोगों की 50000 रुपया मजदूरी हुई। शिव बदन ने मुझे घर आने पर केवल 7000 रुपया दिया। कहा, घर आकार पूरा पैसा तुम्हारा दे दूंगा। एक महीने आये हो गये। बकाया पैसा नहीं दी। पैसा मांगने पर गालीगलौज की। शिव बदन पुत्र चुन्ना, सुशील पुत्र चुन्ना ने लाठी-डंडों से मारा। धमकी दी कि अगर दोबारा पैसा मांगा तो जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...