कौशाम्बी, जुलाई 3 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कुरई गांव का राजकुमार राजगीर का काम करता है। उसके मुताबिक हथियाभीट गांव निवासी जीत सिंह यादव ने 175 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से उसे मकान बनाने का ठेका दिया था। मकान का निर्माण पूरा हो जाने के बाद उसका तीन लाख 70 हजार रुपये का बिल बना। मकान मालिक ने उसे किश्तों में तीन लाख रुपये का भुगतान कर दिया। अब वह शेष 70 हजार रुपये नहीं दे रहा है। आरोप है कि बुधवार शाम बकाया मांगने पर वह आगबबूला होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मार डालने की धमकी दी। पीड़ित ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...