कौशाम्बी, जुलाई 19 -- कोखराज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सैदलीपुर गांव की संतोष कुमारी पत्नी स्व. चंद्र प्रकाश ने बताया कि घर पर ही उसने परचून की दुकान खोल रखी है। पीड़िता की मानें तो उसके देवर ने पिछले दिनों उसकी दुकान से चार सौ रुपये का सामान और दो हजार रुपया नकद लिया था। 17 जुलाई को तकादा करने पर देवर ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर पीड़िता की पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर पहुंचे उसके पुत्र को भी पीटा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर जान बचाई। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...