मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- साहेबगंज। बंगरा निजामत पंचायत के सोनउत गांव में सोमवार को बकाया मांगने पर उमेश सहनी की पत्नी रिंकू देवी और उसकी पुत्री प्रीति कुमारी की पिटाई कर दी। मामले में रिंकू देवी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें मुन्नी देवी, पन्नामती देवी, सुकली देवी, अरुण सहनी और ससुर को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि ससुर से बकाया रुपया मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। बचाव में पुत्री आई तो अरुण सहनी ने उसके साथ मारपीट की। गांववालों के पहुंचने पर उसकी जान बची। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...