प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला मौर्या तिराहे पर शनिवार रात चाऊमीन के दुकानदार को कुछ लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। रात करीब नौ बजे चाऊमीन खाने पहुंचे एक युवक से दुकानदार ने बकाया का तकादा कर दिया। इस पर युवक उसकी पिटाई करने लगा। सिर में चोट आने से दुकानदार लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्ष को पुलिस चौकी ले जाया गया। हालांकि, कुछ लोगों के हस्तक्षेप से उनके बीच समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...