सीतापुर, सितम्बर 8 -- सिधौली, संवाददाता। बकाया पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है। पैसा न देने को लेकर पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कारवाई की मांग की। एसडीएम ने सीओ को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के ग्राम खैरंदेशनगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र महेश प्रसाद ने शिकायती पत्र में बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व 25 मई 2021को गांव के ही निवासी तूफान पुत्र मंजीत को 35 हजार रुपया उधार दिया था उधार लेते समय 6 माह में रुपया वापसी की बात कही थी। उक्त लेनदेन की लिखापढ़ी भी स्टांप नोटरी पर करा ली थी विपक्षी द्वारा वर्षों से पैसा वापस करने में टाल मटोल किया जा रहा है। रुपया मांगने पर 30 अगस्त को विपक्षी व उसके साथियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी...