वाराणसी, नवम्बर 27 -- पिंडरा। फूलपुर कस्बा निवासी एवं व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ने बकाया मांगने पर मनबढ़ों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। फूलपुर पुलिस को दिए तहरीर में फूलपुर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा उर्फ मल्लू ने आरोप लगाया कि उसका फूलपुर हार्डवेयर और ग्लास प्लाईवुड का दुकान है। फूलपुर के ही मनबढ़ ने जिम के निर्माण के लिए 92 हजार रुपये से अधिक का सामान जनवरी 2023 में ले गया। तीन बार में पचास हजार रुपये किसी तरह दिया। बाकी रुपये आज तक नहीं दे रहा। गुरुवार को जब दुकानदार उसके यहां अपना बकाया मांगने गया तो वह धमकी देने लगा कि बकाया मागेंगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...