लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर से सटे लाल्हापुर गांव में एक युवक पर बकाया रुपये मांगने पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम लाल्हापुर निवासी पिंकू राठौर पुत्र मंगरे लाल का कहना है कि उसने अपने बकाया 1000 रुपये लेने के लिए 22 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे उपेन्द्र सिंह के पास गया था जिस पर उपेन्द्र सिंह आगबबूला हो गया। इसके बाद लाठी-डंडों व बांका से हमला, कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...