लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुशमौरी में मजदूरी को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर की पिटाई कर दी गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमौरी निवासी अजय कुमार का कहना है कि उसने धीरज पुत्र श्याम बिहारी के खेतों में 2.50 कुंतल प्रति एकड़ की दर से गेहूं की कटाई का ठेका लिया था। कटाई का काम पूरा हो चुका था और 28 अप्रैल को धीरज ने गेहूं उठवाने के लिए अजय को बुलाया। तब वह उसे 2.50 कुंतल की जगह 2 कुंतल प्रति एकड़ देने लगे। जिस पर विवाद हो गया। आरोप है कि धीरज ने वादे के अनुसार मजदूरी देने से इनकार कर दिया। धीरज और उसका भाई नीरज लाठी-डंडों के साथ टूट पड़े। अजय कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...