मधुबनी, जुलाई 20 -- पंडौल,एक संवाददाता। बकाया पैसा मांगने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी। दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर मन टोला निवासी मो अबरार में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है की शुक्रवार को ग्रामीण मो जमील व अरशद से बकाया रकम की मांग रहे थे। जिसको लेकर दोनों के बीच थोड़ा नोकझोक हो गयी। जिसके बाद हम अपने घर चले आए। रात्रि में जब हम लोग खाना खाने के लिए आंगन में बैठे थे। इसी दौरान मो जमील, अरशद के साथ सैफुल्लाह जयकुल्लाहवहां पहुंच गए,गाली-गलौज करने लगे। लाठी डंडा एवं लोहे के रड से हमला कर दिया। जिससे कई लोग घायल हो गए। इस दौरान आरोपियों ने परिवार के कई सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ प...