गिरडीह, मई 5 -- गिरिडीह। झारखंड के राज्य कर्मियों का जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता एवं पेंशनरों की महंगाई राहत भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश है, क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एवं केंद्रीय पेंशनरों को महंगाई राहत का भुगतान किया गया है। लिहाजा झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने महंगाई भत्ता व महंगाई राहत भुगतान करने की मांग की है। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जब भी केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भुगतान किया जाता है तो ससमय राज्यकर्मियों को भी भुगतान किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...