मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- साहेबगंज। माधोपुर हजारी ईमली ढाला के समीप गुरुवार को बकाया मजदूरी मांगने पर छबीला राय (40) की पिटाई कर दी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छबीला ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही ठेकेदार मुकेश राय समेत दो को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि वह ठेकेदार के साथ काम करता था। उसके यहां 11 हजार रुपये मजदूरी बकाया था। मांगने गया तो पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...