औरंगाबाद, अगस्त 6 -- चार नामजद दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा निवासी विजेंद्र कुमार के साथ मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की घटना घटी है। इस हमले में वह घायल हो गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर पीड़ित युवक ने दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मल्ह बिगहा, बड़का बिगहा निवासी जयप्रकाश चौधरी सहित चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी मजदूरी का बकाया पैसा मांगने जयप्रकाश चौधरी के दरवाजे पर गया था। इसी दौरान आरोपितों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज पीएचसी में किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...